नई दिल्ली, जुलाई 2 -- Vodafone idea share: कर्ज में डूबी टेलीकॉम कंपनी- वोडाफोन आइडिया लिमिटेड में सरकार की हिस्सेदारी मौजूदा 49% से आगे नहीं बढ़ेगी। केंद्रीय टेलीकॉम मिनिस्टर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने यह जानकारी दी है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कंपनी को राहत देने के लिए किसी तरह के विकल्पों पर चर्चा नहीं की जा रही है। इस बयान से वोडाफोन आइडिया के भविष्य को लेकर कई तरह के सवाल खड़े होने लगे हैं। ये हम इसलिए कह रहे हैं कि कंपनी पहले ही सरकार से मदद की गुहार लगाते हुए कारोबार समेटने की चेतावनी दे चुकी है। ऐसे में उन निवेशकों की टेंशन बढ़ सकती है जिन्होंने वोडाफोन आइडिया के शेयर पर दांव लगाया है। बता दें कि वोडाफोन आइडिया के शेयर की बीएसई पर वर्तमान कीमत 7.53 रुपये है।क्या कहा केंद्रीय मंत्री ने ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बुधवार, 2 जुलाई को...