नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- वोडाफोन आइडिया के शेयर की कीमत में आज 9% की गिरावट दर्ज की गई, जब भारत के सुप्रीम कोर्ट ने सरकार की अधिक समय मांगने की वजह से कंपनी के एडजस्टेड ग्रॉस रेवेन्यू (AGR) मामले की सुनवाई 6 अक्टूबर तक के लिए स्थगित कर दी। वोडाफोन आइडिया के शेयर BSE पर 8.98% गिरकर Rs.7.90 प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गए। दूरसंचार विभाग (DoT) ने वोडाफोन आइडिया पर Rs.9,450 करोड़ की अतिरिक्त AGR देयता का दावा किया है। कंपनी ने सुप्रीम कोर्ट में इस दावे को चुनौती देते हुए याचिका दायर की है। उसका तर्क है कि यह दावा कोर्ट के AGR पर पहले के फैसले की सीमा से बाहर है।सुप्रीम कोर्ट की सुनवाई सुनवाई के दौरान, सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता, जो दूरसंचार विभाग (DoT) की तरफ से पेश हुए, ने इस मामले पर विचार के लिए अतिरिक्त समय की मांग की। वोडाफोन आइडिया ने सर...