फिरोजाबाद, मई 8 -- बुधवार को जिले में आए प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने मुसलमानों को लेकर सपा और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा सपा और कांग्रेस ने प्रदेश और देश के मुसलमानों का उपयोग बिरयानी में पड़े तेज पत्ता की तरह किया है। सपा वोट बैंक की खातिर मुसलमानों के प्रति सहानुभूति जताती है, लेकिन राजनीति में भागीदारी नहीं देती। केंद्र सरकार द्वारा वक्फ अधिनियम में किया संसोधन मुसलमानों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया जाएगा। डिप्टी सीएम भाजपा महानगर इकाई द्वारा जलेसर रोड स्थित सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में वक्फ सुधार जन जागरण अभियान के तहत आयोजित अल्पसंख्यक प्रबुद्ध नागरिक संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने वक्फ संशोधन अधिनियम पर कहा कि वक्फ इस्लामी कानून के तहत स्थापित एक अपरिवर्तनीय धर्मार्थ निधि है। इस्...