सीतापुर, सितम्बर 8 -- बिसवां, संवाददाता। कांग्रेस पार्टी द्वारा रामलीला दशहरा मेला मैदान पर रविवार को वोट अधिकार यात्रा का आयोजन किया गया। इसमें मुख्य अतिथि राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय व मुख्य वक्ता प्रदेश प्रभारी अजय कुमार राय मौजूद रहे। सांसद राकेश राठौर के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष ममता वर्मा ने की। इस मौके पर बीडीसी मो. इसराइल एवं बीडीसी दिनेश कुमार राजवंशी और प्रतिनिधि सदस्य जिला पंचायत प्रेम सागर राजवंशी कांग्रेस में शामिल हुए। कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मुख्य अतिथि अविनाश पाण्डेय को चांदी का मुकुट पहनाया या। राष्ट्रीय महासचिव अविनाश पाण्डेय ने कहा कि वोट देश के हर नागरिक का बुनियादी हक है। हमें मिलकर इस अधिकार को बचाना है। संविधान और लोकतंत्र को मजबूत करना है। वोट चोरी को रोकना और वोट चोरों को सत्ता स...