मोतिहारी, अक्टूबर 18 -- पहाड़पुर,निज संवाददाता। डबल इंजन की सरकार में बिहार में बेरोजगारी, लूटपाट, खस्ताहाल अस्पताल, कमजोर शिक्षा व्यवस्था,किसान के अनाज का अन्य राज्यों की तुलना में समुचित सरकारी दाम नहीं मिलना जैसी समस्याओं से जनता जूझ रही है।उक्त बातें छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गोविंदगंज विधानसभा से इंडिया गठबंधन समर्थित प्रत्याशी ई.शशिभूषण राय उर्फ गप्पू राय के पक्ष में पहाड़पुर उच्च विद्यालय के खेल मैदान में आयोजित नामांकन एवं जन आशीर्वाद सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि आपके वोट करने से ही आपकी और बिहार की हालत बदलेगी।एनडीए पर तंज कसते हुए कहा कि ये लोग वोट चोरी कर सरकार बनाना चाहते हैं। इनके सरकार में किसानों के खाद का दाम दोगुना हो गया है,रसोई गई चार सौ से एक हजार में मिल रहा है । वहीं बिहार प्रदेश का...