बेगुसराय, जून 30 -- चेरियाबरियारपुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के सकरवासा में सोमवार को भाकपा माले की बैठक हुई। बैठक सकरबासा के फुदिया मुसहरी में उत्तिम पासवान की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान अखिल भारतीय किसान महासभा के जिलाध्यक्ष नवलकिशोर ने कहा भाजपा बिहार में अपनी हार से घबराकर चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण के नाम पर गरीब-भूमिहीन को न सिर्फ मताधिकार से वंचित करना चाहती है। बल्कि राशन, रोजगार, आवास, शिक्षा, स्वास्थ्य और पेंशन समेत तमाम अधिकारों से वंचित करना चाहती है। इसके खिलाफ आरपार की लड़ाई लड़कर गरीब-दलित विरोधी भाजपा को बिहार और देश से उखाड फेंकने की जरूरत है। खेग्रामस जिलासचिव चन्द्रदेव वर्मा ने कहा आपदा में अवसर ढूढनेवाली भाजपा मेहनतकश आवाम की हकमारी कर अडानी जैसे कार्पोरेट मित्रों के खजाने को भरने का काम कर रही है। फलत...