सीतामढ़ी, सितम्बर 19 -- सीतामढ़ी। विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करें इसके लिए जिला स्वीप कोषांग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जागरूकता कार्यक्रम डुमरा प्रखंड के पकटोला मिश्रौलिया पंचायत भवन में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम रिची पांडेय ने उपस्थित मतदाताओं से संवाद किया। डीएम ने कहा कि मतदान लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है। प्रत्येक मतदाता का एक-एक मत लोकतंत्र को मजबूत बनाता है। जिसके लिए आवश्यक है कि सभी लोग धर्म, जाति, वर्ग अथवा किसी भी प्रकार के प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना मतदान में शामिल होकर अपने वोट डालने का कार्य करें। आपका मत ही आपका सबसे बड़ा अधिकार है, इसका प्रयोग अवश्य करें। सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी कमल सिंह ने कहा कि स्वीप कोषांग की ओर से आने वाले दिनो...