सीतामढ़ी, नवम्बर 12 -- शिवहर। जिले में विधान सभा चुनाव का मतदान इक्के-दुक्के बूथों पर नोक-झोक की घटनाओं को छोड़कर शांन्तिपूर्वक संम्पन्न हो गया। एहतियात के तौर पर जिले में मतदान प्रभावित करने को लेकर 49 लोगों को हिरासत में लिया गया। जिसे मतदान समाप्ति के बाद छोड़ दिया गया। जिले के पिपराही प्रखण्ड के मतदान के क्रम में सीआरपीएफ द्वारा मदरसा मदनी, बसईया शेख स्थित बूथ संख्या 110 और 111 पर पोलिंग के दौरान 04 लोगों को फ़र्ज़ी वोटिंग करने के प्रयास करते हुए पकड़ कर पुलिस के सुपुर्द किया गया। इसके अलावा जिले के विभिन्न क्षेत्रों से मतदान में व्यधान डालने के आरोप में निरोधात्मक कारवाई के तहत 13 लोगो को हिरासत में लिया गया था। एसडीपीओ सुशील कुमार ने बताया कि चुनाव के मतदान के दौरान जिले के विभिन्न क्षेत्रों से 49 लोगों को निरोधात्मक कारवाई के तहत हिरासत...