सीवान, अक्टूबर 11 -- बड़हरिया, एक संवाददाता। आगामी विधानसभा चुनाव को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए चुनाव आयोग ने इस बार एक नई पहल की है। अब मतदान केंद्रों पर महिला मतदाताओं की पहचान का जिम्मा आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं को सौंपा गया है। आयोग का उद्देश्य है कि महिला मतदाताओं की सही पहचान हो सके और कोई भी महिला दूसरे के नाम पर मतदान न कर सके। बीडीओ सह सहायक निर्वाची पदाधिकारी संदीप कुमार ने बताया कि चुनाव के दिन बूथों पर आंगनबाड़ी सेविका-सहायिकाएं मौजूद रहेंगी, जो नकाबपोश महिलाओं की पहचान करेंगी। इसके लिए उन्हें विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा ताकि मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो।" उन्होंने कहा कि बहुत जल्द सेविका-सहायिकाओं को यह प्रशिक्षण दिया जाएगा कि नकाबपोश महिला मतदाता की पहचान कैसे की जाए और किन परिस्थितियों में उन्हे...