भभुआ, नवम्बर 2 -- शिलान्यास करने के बाद भी बस पड़ाव का नहीं कराया गया निर्माण सड़क पर खड़ा किए जा रहे ऑटो, ई रिक्शा, जीप, टेकर जैसे वाहन (पेज चार) भगवानपुर, एक संवाददाता। प्रखंड मुख्यालय भगवानपुर के वार्डों में वोट मांगने वाले प्रत्याशियों से ग्रामीण बस पड़ाव निर्माण की मांग कर रहे हैं। वह उनके समक्ष अपनी मांग को मजबूती और तर्कसंगत रख रहे हैं। भगवानपुर बाजार में रविवार को आए एक प्रत्याशी से जागरूप राम और लक्ष्मण साह ने कहा कि देख लीजिए सड़क का नजारा। सड़क और फुटपॉथ पर भाड़े पर चलनेवाली गाड़ियां खड़ी हैं। अगर नौखिल्ला मौजा में बस पड़ाव का निर्माण हो जाता तो अतिक्रमण, रोड जाम होने और दुर्घटना की आशंका नहीं बनती। जबकि बस पड़ाव निर्माण कराने का शिलान्यास वर्षों पूर्व हो चुका है। ग्रामीणों ने बताया कि बस पड़ाव नहीं होने की वजह से यात्री वाहनों को चालक सड़क...