गया, अगस्त 28 -- जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर ने कहा है कि वोट बिहार के लोगों का और फैक्ट्री गुजरात में लगे, ऐसा अब नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता से वोट लेकर गुजरात में फैक्ट्री और उद्योग लगाए जा रहे हैं और बिहार के नौजवान रोजगार और बेहतर भविष्य की तलाश में पलायन कर रहे हैं। प्रशांत गुरुवार को बिहार बदलाव यात्रा के दौरान गया जी के मानपुर स्थित भुसुंडा मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि आप अपने बच्चों की शिक्षा व रोजगार के लिए वोट कीजिए। यदि आपने ऐसा किया तो बिहार की बदहाली की समस्या दूर हो जाएगी और आपके साथ बिहार के विकास का रास्ता खुल जाएगा। उन्होंने कहा कि आपने जिस दल व नेता को वोट दिया उसने कोई काम नहीं किया। आपने मोदी को वोट दिया पर पांच किलो की जगह चार किलो अनाज मिल रहा है। इस दौरान उन्होंन...