आगरा, सितम्बर 1 -- भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के राज्यव्यापी आह्वान पर सोमवार को जिला इकाई ने वोट बचाओ-संविधान बचाओ नारे के तहत संविधान संशोधन विधेयक के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर राष्ट्रपति को संबोधित एक ज्ञापन एसीएम(प्रथम) संतोष कुमार शुक्ला को सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दौरान बिहार में करीब 65 लाख मतदाताओं के नाम हटाने की कार्यवाही की जा रही है। सुप्रीम कोर्ट ने निर्वाचन आयोग को आधार कार्ड, राशन कार्ड और वोटर कार्ड जैसे दस्तावेज स्वीकार करने की सलाह दी है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इसे अनिवार्य नहीं माना है। ज्ञापन में मतदाता सूचियों में कथित अनियमितताओं, फर्जी वोटर हटाने के नाम पर आम मतदाताओं के वोटों की चोरी की आशंका व्यक्त की गई है। मांग की गई कि मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम के दौ...