बिहारशरीफ, अक्टूबर 11 -- वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए बनायी गयी रंगोली, निकाली गयी रैली डीएम व एसपी ने डेमोक्रेसी पेड़ का किया अनावरण, नये वोटरों को दिया इपीक शहर में स्कूली बच्चों ने रैली निकाल किया मतदाताओं को जागरूक फोटो 11 शेखपुरा 02 - कलेक्ट्रेट में शनिवार को नये वोटरों को इपीक देते डीएम आरिफ अहसन व एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने के लिए शनिवार को कलेक्ट्रेट में कई तरह के कार्यक्रम हुए। आंगनबाड़ी सेविकाओं द्वारा रंगोली बनायी गयी। डीएम द्वारा इसका अवलोकन किया गया। इतना ही नहीं डीएम आरिफ अहसन और एसपी बलिराम कुमार चौधरी द्वारा डेमोक्रेसी पेड़ का अनावरण भी किया गया। इससे पहले स्वीप कोषांग के वही डीएम और एसपी द्वारा एक दर्जन से अधिक नये वोटरों को इपीक दिया गया। इतना ही नहीं नये वोटरो ...