भागलपुर, नवम्बर 6 -- भागलपुर, मुख्य संवाददाता। जिले में शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव संपन्न कराने एवं मत प्रतिशत में बढ़ोतरी को लेकर बुधवार शाम जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अगुवाई में डीआरडीए परिसर से मशाल जुलूस निकाला गया। यह मशाल जुलूस डीआरडीए परिसर से निकलकर घंटाघर भागलुपर तक पहुंचा। मशाल जुलूस में स्वीप कोषांग के वरीय पदाधिकारी सह डीडीसी प्रदीप कुमार सिंह, नगर आयुक्त शुभम कुमार, सहायक समाहर्ता जतिन कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा, डीआरडीए निदेशक दुर्गा शंकर सहित समाहरणालय एवं सभी विभागों के कर्मी एवं पदाधिकारीगण शामिल हुए। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि इस बार भागलपुर की जनता अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करेगी। 11 नवंबर की सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा। उन्होंने कह...