भागलपुर, नवम्बर 12 -- इस बार हुए विधानसभा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ने को लेकर राजनीतिक दलों की अलग-अलग राय बन रही है। महागठबंधन की ओर से सत्ता के विरोध में मतदान बताया जा रहा है, एसआईआर को वजह नहीं मान रहे। जबकि एनडीए द्वारा मत प्रतिशत बढ़ने के पीछे सुशासन, युवाओं और महिलाओं में उत्साह के साथ एसआईआर को भी कारण माना जा रहा है। जबकि जनसुराज की ओर से सत्ता का विरोध, युवाओं और प्रवासी मजदूरों में उत्साह के अलावा एसआईआर को भी कारण माना जा रहा है। महागठबंधन की ओर से राजद प्रखंड अध्यक्ष कन्हाई सिंह और कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष मो. शोएब आलम उर्फ चांद ने कहा कि सत्ता के विरोध में मतदान होने के कारण ही यह मत प्रतिशत बढ़ा है। जबकि जदयू के प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार और भाजपा के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार सिंह ने कहा कि सुशासन, युवाओं और महिलाओं...