रुद्रपुर, जुलाई 12 -- दिनेशपुर। गांव काली नगर के एक ढाबे में वोट न देने की बात पर हुए विवाद में दो युवकों ने एक युवक पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। चीख-पुकार सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने किसी तरह जान बचाई। बिंदु खेड़ा रुद्रपुर निवासी कुलविंदर सिंह ने काली नगर पुलिस चौकी में दी तहरीर में बताया कि उनके भाई गुरमीत सिंह ढाबे पर बैठे थे। इस दौरान गांव के ही राज सिंह और सुखचैन सिंह ने उनके भाई पर एक रिश्तेदार को वोट देने का दबाव बनाया। जब गुरमीत ने विरोध करते हुए कहा कि वोट स्वतंत्र रूप से दिया जाता है, तो दोनों आरोपियों ने आपा खोकर उस पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। हमले में गंभीर रूप से घायल गुरमीत सिंह की चीख सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने कुलविंदर सिंह की तहरीर पर बिंदुख...