पूर्णिया, जून 25 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला कार्यक्रम एवं क्रियान्वयन समिति सदस्य पूर्व पार्षद सरिता राय ने बिहार के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार के मुखिया नीतीश कुमार के द्वारा कैबिनेट के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा पेंशन की राशि में बढ़ोतरी की गई वह अपने आप में अद्वितीय है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की सरकार सदैव सेवा भाव के साथ कार्य करती है। सरकार ने विभिन्न तरह के पेंशन राशियों में बढ़ोतरी कर यह संदेश दिया कि हम वोट की राजनीति नहीं सेवा भाव के माध्यम से राजनीति करते हैं। सदैव जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं से रूबरू होकर उनके समस्याओं के निदान के लिए प्रतिबद्ध है। सभी बुजुर्ग, विधवा एवं निशक्त सामाजिक सुरक्षा पेंशन के लाभुकों को जब यह राशि प्राप्त होगी उनके अंदर स्वाभिमान उत्पन्न होगा कि हमारी राश...