किशनगंज, नवम्बर 12 -- किशनगंज। एक संवाददाता विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में किशनगंज में वोटिंग के शुरुआती में सभी मतदान केंद्रों पर अधिक भीड़ रही। खासकर यह दृश्य शहरी इलाकों के मतदान केंद्रों पर देखने को मिली। जहां शहर में 12 बजे के बाद मतदान केंद्रों पर पर भीड़ कम दिखी। वही ग्रामीण इलाकों की बात करें तो गाछपाडा मतदान केंद्रों एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के मतदान केंद्र पर मतदाताओं की लंबी कतारे दिखी। किशनगंज शहर की बात करें तो डे मार्केट आशालाता मतदान केंद्र, मोतिबाग स्कूल मतदान केंद्र आदि जगहों पर तुलनात्मक कम वोटर खड़े मिले। शाम तीन बजे तक 66.87 प्रतिशत मतदान हो चुका था। जो पिछले तीन चुनाव से ज्यदा मतदान है। सुबह होने के साथ वोटर बूथों की ओर रवाना हो रहे थे। शहर में कम लेकिन ग्रामीण क्षेत्र में वोटरों में उत्साह कुछ ज्यादा था। ग...