प्रयागराज, नवम्बर 7 -- प्रयागराज। निर्वाचन आयोग ने जिला प्रशासन को निर्देश दिया है कि अधिकतम दो किलोमीटर की दूरी में ही इसे बनाया जाए। आयोग ने कहा है कि इसके लिए यह देखा जाए कि अगर किसी गांव के मुख्य मार्ग से मतदान केंद्र की दूरी अधिक है तो नया केंद्र गांव से अधिकतम दो किलोमीटर की दूरी मे बनाया जाए। जिससे मतदाताओं को अनावश्यक परेशान न होना पड़े। मत प्रतिशत को बढ़ाने के लिए यह आवश्यक है। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आयोग के निर्देश के क्रम में सभी अफसरों से कहा है कि सर्वे में इस बात का अवश्य ध्यान रखें। अपनी जरूरत के अनुसार नए भवन चिह्नित कर सकें। जिससे तय तिथि पर इसकी सूची आयोग को भेजी जा सके और आयोग इसे अपने कार्यक्रम के अनुसार जारी कर सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...