लखीमपुरखीरी, नवम्बर 25 -- कस्बे में एसआईआर को लेकर सोमवार को भी काफी गहमा गहमी देखी गई। अधिकांश बीएलओ अपने बूथों पर फॉर्म जमा करते देखे गए। जबकि काफी तादाद में वोटरों के चेहरे पर बेचैनी देखी गई। कई वोटर अपनी समस्याओं को लेकर अलग अलग अलग पोलिंग स्टेशनों पर चक्कर लगाते देखे गए। उन वोटरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है जिनके पूर्वज 2003 की सूची में नहीं मिल रहे हैं। खीरी कस्बे में लगभग सभी सभासद अपने अपने मोहल्लों में कैम्प लगाकर वोटरों के फॉर्म भर रहे हैं। मोहल्ला काशीराम कॉलोनी निवासी 53 वर्षीय हशमत अली ने बताया कि वह 25 साल पहले नकहा ब्लॉक के ग्राम बाजूडीह से आकर यहां बस गए थे।उनका नाम यहां की मौजूदा मतदाता सूची में तो है। लेकिन उनका या उनके माता-पिता-दादा नाम2003 की मतदाता सूची में नहीं है। उनके नाना सीतापुर में रहते थे।लेकिन प...