जहानाबाद, नवम्बर 12 -- जहानाबाद, नगर संवाददाता। मखदुमपुर में पिछले विधानसभा चुनाव की अपेक्षा इस बार मतदान प्रतिशत में करीब 10 फीसदी का उछाल देखने को मिला। इससे जिला प्रशासन के अधिकारी काफी खुश हैं। हालांकि, प्रत्याशियों के चेहरे पर चिंता की लकीरें दिख रही है। सभी इस बढ़े हुए मतदान को अपने पक्ष में होने का और जीत का दावा कर रहे हैं। हालांकि, आम मतदाता अभी भी चुप हैं। इस वजह से तस्वीर पूरी तरह से साफ नहीं हो रही है। शहरी और ग्रामीण इलाकों में बंपर वोटिंग हुई है। देर शाम तक बूथों पर कतार देखी गयी। सबसे बड़ा सवाल है कि जो अधिक मतदान हुआ है वह किसके पक्ष में गया है। लोग इसी गुणा-भाग में लगे हैं। महिलाओं ने इस बार पुरुषों से अधिक वोट डाला है। दोनों प्रमुख गठबंधनों का दावा है कि महिलाओं ने उनके पक्ष में मतदान किया है। दोनों के अपने-अपने तर्क हैं। ...