अररिया, नवम्बर 12 -- जोगबनी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि जोगबनी में मंगलवार को मतदान के दौरान एक हृदयविदारक घटना सामने आयी। मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचे एक वृद्ध व्यक्ति की अचानक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक पूर्व से ही बीमार चल रहा था और उनके शरीर में स्लाइन चढ़ी हुई थी। इसके बावजूद उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग करने की इच्छा जताई थी। जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान मो. यूनुस, निवासी चाणक्य चौक स्थित वार्ड संख्या-छह, के रूप में हुई है। वे अपने परिजनों के साथ स्लाइन की बोतल लगाए हुए ही जोगबनी हाई स्कूल स्थित मतदान केंद्र पर पहुंचे थे। केंद्र पर पहुंचने के कुछ देर बाद ही उनकी तबीयत बिगड़ने लगी। ड्यूटी पर तैनात सुरक्षा कर्मियों और स्वास्थ्यकर्मियों ने तुरंत उन्हें ईलाज के लिए भेजने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उनकी मौत हो गई। इस...