फर्रुखाबाद कन्नौज, जनवरी 21 -- फर्रुखाबाद। यूपी बार काउंसिल के निर्वाचन के अंतिम दिन बुधवार को वोट डालने को वकीलों की उत्सुकता देखी गई। बार एसोसिएशन के सभागार में मतदान का कार्य न्यायिक अधिकारियों की देखरेख में निपटाया गया। वोट डालने के लिए वकीलों की 500 मीटर तक लंबी लाइन लगी थी। लबी लाइन लगी होने के बाद भी वकीलों ने पूरे धैर्य के साथ काम लिया और अपने अपने समर्थक उम्मीदवारों के लिए माहौल बनाया। बार काउंसिल के निर्वाचन के लिए पहले दिन 531 वोट पड़े थे। वहीं दूसरे दिन मतदाताओं की संख्या में खासा इजाफा हो गया। दूसरे दिन 886 मत डाले गये। इस तरह से कुल दोनों दिनों में 1417 वकीलों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। बार एसोसिएशन के सभागार में मतदान प्रक्रिया के दौरान बार एसोसिएशन के पदाधिकारी निर्वाचन कार्य के सहयोग में रहे। सुबह निर्धारित समय दस बज...