बक्सर, नवम्बर 11 -- कार्रवाई सोवां में 08 नवंबर की शाम में हुई थी मारपीट की घटना पीड़िता ने 17 लोगों पर दर्ज कराई थी नामजद प्राथमिकी कृष्णाब्रह्म, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के सोवां गांव में वोट डालने को लेकर हुई मारपीट की घटना के नामजद अभियुक्तों में तीन को स्थानीय पुलिस ने सोमवार की रात गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपितों में चंदन महतो, प्रेम महतो और मोहन महतो शामिल हैं। मंगलवार को थाने पर जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद तीनों को न्यायिक कार्रवाई के लिए बक्सर कोर्ट भेज दिया गया। पुलिस ने बताया कि घटना में नामजद शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है। जल्द उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। बता दें कि 08 नवंबर की शाम नामजद आरोपितों ने तीन तारा चुनाव चिह्न के पक्ष में वोट नहीं करने पर गांव ...