बिहारशरीफ, नवम्बर 5 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। बिहारशरीफ में बड़ी संख्या में नौकरीपेशा, कामकाजी लोग व प्रतियोगिता परीक्षाओं की तैयारी करने वाले छात्र किराये पर रहते हैं। इनमें से अधिकतर बुधवार को वोट डालने के लिए अपने गांवों की तरफ रवाना हो गये। बुधवार को शहर में लोगों की संख्या कम होने व गाड़ियों के नहीं चलने के कारण सन्नाटे सा माहौल रहा। वहीं, पटना या अन्य शहरों में रहने वाले लोग वोट डालने के लिए अपने घर पहुंचे हैं। सभी प्रत्याशियों के समर्थक अधिक से अधिक लोगों को बूथ तक पहुंचाने का प्रयत्न कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...