आरा, नवम्बर 7 -- -सोशल मीडिया वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस की ओर से की गयी कार्रवाई -फेसबुक पर वीडियो अपलोड करने वालों पर आचार संहिता के उल्लंघन का आरोप आरा, हि.सं.। लोकतंत्र के महापर्व में हिस्सेदारी के तहत विधानसभा चुनाव में मतदान करने के बाद सोशल मीडिया पर ईवीएम का वीडियो अपलोड करना कुछ लोगों को काफी महंगा पड़ गया। पुलिस की ओर से इसे आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए वीडियो वायरल करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है। इस मामले में अबतक दर्जन भर लोगों के खिलाफ विभिन्न थानों में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। इनमें राज गौरव, धर्मपाल सिंह, बड़हरा के लाल अशोक कुमार सिंह उर्फ रामबाबू सिंह, संजय कुमार, विशाल यादव, एवराज राय, अखिलेश कुमार, संतोष यदुवंशी, उत्सव कुमार राय, छात्र नेता धनेश यदुवंशी और सचिन कुमार यादव नाम से फेसबुक आइडी ...