नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नई दिल्ली, विशेष संवाददाता। मतदाता सूची में गड़बड़ी के मुद्दे पर कांग्रेस अब आर-पार के मूड में है। आजादी के बाद पहली बार पटना में हुई कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में भी यह मुद्दा पूरी तरह छाया रहा। पार्टी ने जहां वोट चोरी को बेरोजगारी, किसानों की आत्महत्या, महंगाई, चरमराती स्वास्थ्य व्यवस्था और बर्बाद शिक्षा व्यवस्था से जोड़कर पेश करने की कोशिश की है वहीं, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने सदस्यों को वोट चोरी के तरीके समझाए। कांग्रेस कार्यसमिति के सूत्रों ने बताया कि बैठक में राहुल गांधी ने 'वोट चोरी का तीसरा तरीका भी समझाया। उन्होंने कहा, 'वोट चोरी तीन तरीके से हो रही है। पहली यह कि मतदाता सूची में नाम जोड़े जाते हैं। दूसरी यह मतदाता सूची से नाम हटा दिए जाते हैं। इसके साथ वोट चोरी का एक तीसरा तरीका भी अपनाया जा रहा है...