अररिया, दिसम्बर 7 -- अररिया,निज संवाददाता कांग्रेस पार्टी 14 दिसंबर को दिल्ली में आयोजित वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में भाग लेने के लिए जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता जाएंगे। इसको लेकर रविवार को कांग्रेस कार्यालय गांधी आश्रम में पार्टी के जिला अध्यक्ष शाद अहमद की अध्यक्षता में कांग्रेस नेताओं की बैठक हुई। बैठक में यूथ कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष सह अररिया जिला पर्यवेक्षक मुद्दसीर शम्स शामिल हुए।एआईसीसी से प्रतिनियुक्त पर्यवेक्षक मुद्दसीर शम्स ने कहा कि दिल्ली के रामलीला मैदान में राहुल गांधी के आह्वान पर 14 दिसंबर को आयोजित रैली की तैयारियों को लेकर कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि जिले से सैकड़ों कार्यकर्ता रैली में शामिल होंगे।उन्होंने कहा कि देश में पहली चोरी तब हुई जब केंद्र सरकार ने चुनाव आयुक्तों की नियुक्ति प्रक्रिया बदल दी थ...