देवघर, अक्टूबर 22 -- करौं,प्रतिनिधि। करौं बाजार स्थित कमलकर के निजी विद्यालय में बुधवार को वोट चोर गद्दी छोड़ हस्ताक्षर अभियान को लेकर प्रखंड कांग्रेस कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष सजीव कुमार चौधरी की अध्यक्षता में की गई l जिसमें जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष डॉ.संजय मुन्नम संजय एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकुंद दास मौजूद रहे l बैठक में प्रखंड के प्रत्येक पंचायत से 400 लोगों का हस्ताक्षर अभियान के तहत का दो दिनों के अंदर जिला पार्टी कार्यालय में सौंपने पर विचार विमर्श किया गया l मौके पर जिला बीस सूत्री उपाध्यक्ष ने कहा कि केंद्र सरकार के विरोध में कांग्रेस पार्टी पूरे देश में हस्ताक्षर अभियान चलाकर लोगों से हस्ताक्षर करवा रही हैl वर्तमान केंद्र सरकार लोगों के हितों को अनदेखा कर मनमाने ढंग से कार्य कर रही है l जिसका देश भर में विरोध कांग्रेस पार्ट...