धनबाद, दिसम्बर 13 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। कांग्रेस पार्टी के बैनर तले लगभग 300 से अधिक समर्थक शुक्रवार को बांसजोड़ा से दिल्ली के लिए रवाना हुए। जिसका नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व जिला सचिव राजकुमार महतो तथा असलम मंसूरी कर रहे थे। राजधानी स्थित रामलीला मैदान में आयोजित 'वोट चोर गद्दी छोड़' रैली में हिस्सा लेने के लिए रवाना हुए हैं। प्रस्थान से पूर्व जिला कांग्रेस महासचीव राजकुमार महतो और असलम मंसूरी की अगुवाई में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और लोकतंत्र बचाने का संदेश दिया। इन्होने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि समर्थक बस और फोर-व्हीलर से दिल्ली के लिए रवाना हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी देश की जनता को जागरूक करने के उद्देश्य से यह रैली कर रहे हैं। यदि जनता वोट चोरी जैसी गंभीर समस्या के खिलाफ नही...