महाराजगंज, दिसम्बर 11 -- नौतनवा, हिन्दुस्तान संवाद। नई दिल्ली के रामलीला मैदान में आगामी 14 दिसंबर को कांग्रेस पार्टी की ओर से आयोजित की गई वोट चोर गद्दी छोड़ रैली को सफल बनाने के लिए कांग्रेसियों ने रणनीति बनाई। जिलाध्यक्ष विजय सिंह एडवोकेट के नेतृत्व में नौतनवा तहसील मुख्यालय पर कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। ्रअल्पसंख्यक अध्यक्ष नेहाल इराकी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली की रैली में नौतनवा से इतनी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता दिल्ली कूच करें, जिससे जनपद में एक चर्चा बन सके। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी और पार्टी के नेता राहुल गांधी संविधान की रक्षा कर सकते हैं। उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि हम सभी की जिम्मेदारी है कि उनकी रैली में पहुंचकर उत्साह बढ़ाने का काम किया...