हरिद्वार, दिसम्बर 11 -- पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने कहा है कि भाजपा वोट चोरी करके सत्ता में कायम रहना चाहती है। वह कांग्रेस के वोट काटने की साजिश कर रही है। इसलिए हम सबको दिल्ली चलकर लोकतंत्र को बचाना होगा। वे गुरुवार को हरिद्वार ग्रामीण विधानसभा की बैठक में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। इस बैठक में 14 दिसंबर की दिल्ली रैली को लेकर पार्टी नेताओं ने रणनीति बनाई। विधायक अनुपमा रावत ने अध्यक्षता की। जबकि संचालन धर्मेंद्र चौहान ने किया। हरीश रावत बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे थे। उन्होंने कहा कि 'वोट चोर गद्दी छोड़' महारैली में हम सबको दिल्ली चलना है। पार्टी कार्यकर्ता अधिक से अधिक संख्या में दिल्ली पहुंचेंगे। अनुपमा ने कहा कि कांग्रेस किसान, मजदूर, गरीब, पिछड़े और वंचित वर्गों के हित में काम करती है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से योजनाबद...