देहरादून, नवम्बर 8 -- देहरादून। प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से शनिवार को प्रदेशभर से आए वोट चोर गद्दी छोड़ के हस्ताक्षर युक्त फार्म दिल्ली पार्टी हेडक्वार्टर इंदिरा भवन भेजे गए। वरिष्ठ उपाध्यक्ष संगठन सूर्यकांत धस्माना ने देर शाम हरी झंडी दिखाकर फार्म से भरी गाड़ी को दिल्ली रवाना किया। उन्होंने बताया कि अभी अनेक जनपदों के फार्म देहरादून नहीं पहुंचे और पूरे प्रदेश से लगभग ढाई लाख फार्म भरे गए हैं। उन्होंने कहा कि सोमवार तक सभी जनपदों के फार्म देहरादून पहुंच जाएंगे, जिनको तत्काल दिल्ली भेज दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...