प्रयागराज, सितम्बर 22 -- प्रयागराज। वोट चोरी के मामले राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस में कथित तौर पर मोबाइल नंबर सार्वजनिक किए जाने पर प्रयागराज के अंजनि मिश्रा भड़क गए हैं। नंबर सार्वजनिक होने पर अंजनि राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर कराने की बात कह रहे हैं। अंजनि का दावा है कि राहुल गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद से ही उनके पास काल आने लगे। उनके जानने वालों ने बताया कि राहुल की प्रेस कॉन्फ्रेंस में उनका नंबर देखा गया। एक समाचार चैनल के साथ साक्षात्कार में अंजनि ने कहा कि पहले लोगों ने ह्वाट्सएप पर मैसेज किया तो भरोसा नहीं हुआ। बाद में खुद इसकी जांच की तो सूचना सही निकली। अंजनि कहते हैं कि वायरल हुआ नंबर 15 साल से उनके पास है। मूलत: मेजा के रहने और डिस्ट्रीब्यूशन का कारोबार करने वाले अंजनि एक-दो बार महाराष्ट्र घूमने गए हैं। उनका वोटर आईडी...