चतरा, अगस्त 11 -- चतरा, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यालय में रविवार को कांग्रेसियों ने एक बैठक किया। बैठक में राहुल गांधी द्वारा वोट चोरी प्रकरण का आंकड़ों और तथ्यों सहित खुलासे का वीडियो देखा गया। बैठक की अध्यक्षता कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष ओम प्रकाश पाठक ने की। इस मौके पर पाठक ने कहा कि राहुल गांधी का यह साहसिक खुलासा देश के मतदाताओं के अधिकारों की रक्षा का संदेश है। चतरा कांग्रेस पूरी मजबूती के साथ उनके साथ खड़ी है और वोट चोरी के खिलाफ इस लड़ाई को हर स्तर पर लड़ेगी। बैठक में प्रदेश प्रतिनिधि गोविंद सिंह, कार्यालय प्रभारी सैयद अजीमुद्दीन ख्वाजा, जिला प्रवक्ता प्रमोद त्रिवेदी, कांग्रेस जिला महासचिव राजवीर, एनएसयुआई के जिला अध्यक्ष हर्षित चित्रांश, नगर अध्यक्ष संतोष केसरी, नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद मुबारक, जोरी मंडल अध्यक्ष मोहम्मद सरमद, युवा क...