नई दिल्ली, सितम्बर 25 -- शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के आदित्य ठाकरे ने वोट चोरी पर राहुल गांधी के अंदाज में बड़ा धमाका करने की बात कही है। आदित्य ठाकरे ने चुनाव आयोग को लेकर बड़ा खुलासा करने की बात कही है। उनका कहना है कि वह पिछले साल हुए महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव की अनियमितताओं की पोल खोलेंगे। आदित्य ठाकरे मुंबई में आयोजित इंडिया टुडे में बोल रहे थे। जब उनसे खुलासे की टाइमिंग को लेकर पूछा गया तो आदित्य ने कहा कि वह सर्जिकल स्ट्राइक की टाइमिंग के बारे में नहीं बता सकते। आदित्य ठाकरे की यह चेतावनी मुंबई नगर निगम चुनावों के नजदीक आने के साथ आई है। आदित्य ठाकरे ने कहा कि उनकी पार्टी जल्द ही चुनाव आयोग का पर्दाफाश करेगी। आदित्य ठाकरे ने कहा कि हमने पिछले साल चुनाव से पहले ही चुनाव आयोग को लिखा था। इसमें वोटों में अचानक हुई बढ़ोत्तरी के बारे में ...