नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि 30 नवंबर को होने वाले दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के 12 वार्डों के उपचुनाव के लिए कांग्रेस की बूथ प्रबंधन कमेटी पूरी तरह तैयार है। उन्होंने बताया कि पिछले नौ माह में बूथ-स्तरीय टीमें दिल्ली सरकार की जनविरोधी नीतियों और वोट चोरी की साजिश के खिलाफ घर-घर जाकर मतदाताओं को जागरूक कर रही हैं। यादव ने कहा कि कांग्रेस मतदाताओं को चुनाव आयोग के सहयोग से सतर्क रहने की सलाह दे रही है ताकि वोट चोरी की कोई संभावना न रहे। पार्टी उन्हीं उम्मीदवारों को टिकट देगी जो अपने वार्ड में मजबूत जनसंपर्क रखते हैं और लगातार जनता के बीच सक्रिय रहे हैं। कांग्रेस बूथ प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष राजेश गर्ग ने बताया कि प्रत्येक बूथ पर पांच सदस्यीय टीम गठित की गई...