लखनऊ, सितम्बर 10 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी मंगलवार अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। इस दौरान भाजपा नेताओं की तरफ से उनका विरोध किया गया और कुछ देर काफिला भी रोक दिया गया। योगी के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह की अगुवाई में अपना काफिला रोकने पर राहुल गांधी ने कहा कि इस समय हमारा नारा वोट चोर गद्दी छोड़ देश में चल रहा है। वोट चोरी पकड़े जाने से भाजपा वाले डिस्टर्ब हैं। राहुल ने कहा कि हमारा नारा पूरे देश में साबित हो चुका है। आने वाले समय में यह इसी तरह (कांग्रेस के विरोध) और भी नाटकीय तरीकों से साबित होगा। राहुल गांधी दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली पहुंचे हैं। इस दौरान कई कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे और विकास परियोजनाओं की समीक्षा करेंगे। राहुल गांधी दिल्ली से सबसे पहले लखनऊ के चौधरी चरण सिंह हवाई अड्डे पर उतरे।...