नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- लोकसभा नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी द्वारा लगाए जा रहे वोट चोरी के आरोप भारतीय राजनीति में चर्चा का विषय बने हुए हैं। एक तरह विपक्ष इस मुद्दे को और बड़ा करने की जुगत में है, तो वहीं सत्ता पक्ष इसे एक खोखला दावा बता रहा है। इसी बीच केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने राहुल गांधी के आरोपों को गलत बताया। उन्होंने कहा कई जगह पर बोगस वोटिंग होती है, लेकिन वोट चोरी नहीं कह सकते। एएनआई से बात करते हुए, केंद्रीय मंत्री ने राहुल गांधी द्वारा कई राज्यों में वोट चोरी के आरोपों को लेकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा, "वोट चोरी के आरोपों में कोई तथ्य नहीं है। हालांकि, कुछ जगहों पर बोगस वोटिंग होती है, मतदाता सूची में भी कुछ कमियां रह जाती है। इसे लेकर चुनाव आयोग ने अभी सुधार करना शुरू किया है। वैसे भी जिस आदमी को वोटिंग करने का अधिकार है...