नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने पीएम मोदी और भाजपा सरकार पर वोट चोरी का आरोप लगाया है। इन आरोपों के बीच दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने कहा, वो कहते हैं वोट चोरी। अरे, वोट चोरी नहीं, दिलों की चोरी करता है मोदी। उन्होंने हम सबका दिल चुराया है। इसके साथ-साथ सीएम रेखा ने पिछली सरकारों पर भी हमला बोला कि उन लोगों को सत्ता छिनने और अगला चुनाव लड़ने का डर सता रहा है।ये लोग गंदी वाली राजनीति करते हैं सभा को संबोधित करते हुए सीएम रेखा ने कहा, एक नेता एक प्रधानमंत्री सबकी गाली सुनता है। क्योंकि लोगों को पसंद नहीं है कि देश में कैसे सब चीजें सही-सही चल रही हैं। कैसे गरीब का भला हो रहा है। कैसे देश तरक्की कर रहा है। कैसे अमेरिका जैसे देश भी भारत को सलाम कर रहे हैं। अच्छा नहीं लगता है इन लोगों को। ये लोग गंदी वाली राजनीति कर...