रांची, अगस्त 14 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। बिहार के सभी जिलों में लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में 17 अगस्त से निकाली जाने वाली वोटर अधिकार यात्रा के प्रति जनजागरण के लिए गुरुवार को एलईडी वैन रवाना किया गया। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और विधायक दल नेता प्रदीप यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह डिजिटल वैन अधिकार यात्रा के दौरान बिहार के सभी जिलों में जाएगी। इस अवसर पर केशव महतो कमलेश ने कहा कि वोट चोरी मतदाताओं के अधिकारों की ही चोरी नहीं, बल्कि उनके आत्मसम्मान पर चोट है। जनता की ओर से अपना प्रतिनिधि चुनने के अधिकार पर फर्जी मतदाताओं के सहारे भाजपा हमला कर रही है। इस चोरी के खिलाफ कांग्रेस जनजागरण अभियान चलाएगी। वोट चोरी के खिलाफ हम सीधा संघर्ष छेड़ रहे हैं। यह चुनावी मुद्दा नहीं, यह लोकतंत्र, संवि...