लखनऊ, सितम्बर 10 -- कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी बुधवार को अपने संसदीय क्षेत्र रायबरेली पहुंचे। राहुल गांधी ने कहा कि देश में मैं जो करता हूं, वह रायबरेली की ताकत से करता हूं। आप लोग मेरे साथ हैं, इसलिए हम आम जन की बात उठा पा रहे हैं। महाराष्ट्र, हरियाणा और तमिलनाडु में वोट चोरी हुई है। चोरी कहां और कैसे की गई है। इसको हमने पकड़ लिया है। शीघ्र ही हम नाइट्रोजन बम फोड़ने जा रहे हैं। जब यह बम फूटेगा तो देश की राजनीति में भूचाल आ जाएगा। विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने बुधवार को हरचंदपुर व ऊंचाहार विधानसभा के कार्यकर्ताओं को सम्बोधित किया। इसमें बूथ स्तरीय पदाधिकारियों से लेकर विधानसभा क्षेत्र में प्रत्याशी रहे पार्टी के नेताओं ने हिस्सा लिया। डिडौली में हरचंदपुर विस क्षेत्र के कार्यकर्ताओं की बैठक में राहुल गांधी ने भाज...