फिरोजाबाद, अगस्त 15 -- सुहाग नगरी में गुरुवार को कांग्रेस द्वारा वोट चोरी के विरोध में आयोजित कैंडल मार्च को पुलिस ने रोक दिया। तमाम कांग्रेसियों को उनके घर पर ही नजर बंद कर दिया। इससे कांग्रेसियों में गुस्सा व्याप्त है। पुलिस ने कांग्रेस जिलाध्यक्ष रामनिवास यादव समेत कई नेताओं को नजरबंद कर दिया। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि चुनाव आयोग वोट चोरी में शामिल है। उनका कहना है कि राहुल गांधी ने इस संबंध में सबूत पेश किए हैं। कांग्रेस नेताओं ने इस कार्रवाई को लोकतंत्र की हत्या करार देते हुए विरोध किया। कांग्रेसियों का आरोप है कि पुलिस को जैसे ही कैंडल मार्च की जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत कार्रवाई करते हुए नेताओं को बाहर निकलने से रोक दिया। कांग्रेस नेताओं ने सरकार पर तानाशाही का आरोप लगाया है। जिला अध्यक्ष रामनिवास यादव का कहना है कि वह शांतिप...