गिरडीह, सितम्बर 8 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। जिला कांग्रेस कार्यकारिणी की बैठक जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह की अध्यक्षता में रविवार को परिसदन भवन में हुई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री सह जिला प्रभारी जेपी पटेल मौजूद थे। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनों में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में जिले की अपनी भागीदारी प्रदेश स्तर पर करनी है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से राहुल गांधी ने वोट चोरी का मामला उठाया है, इसी संदर्भ में एक प्रदेश स्तरीय या जिला स्तरीय रैली इसी माह में आयोजित की जाएगी। उन्होंने कांग्रेस कार्यकर्ताओं को इसके लिए तैयार रहने का आह्वान किया। जिलाध्यक्ष धनंजय सिंह ने कहा कि पंचायत कमेटी गठन, मंडल गठन और पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों को लेकर कार्यकर्ता और पंचायत से लेकर जिला के पदाधिकारी को पार्टी के कार्यक्र...