सुल्तानपुर, अगस्त 13 -- सुलतानपुर,संवाददाता। लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने वोट चोरी प्रकरण के आंकड़ों एवं तथ्यों के खुलासे के बाद कांग्रेस आक्रामक हो गई है। बुधवार को कांग्रेसियों ने शहर में जुलूस निकालकर विरोध प्रदर्शन किया। कलेक्ट्रेट में इलेक्शन कमीशन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन गौरव शुक्ला के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन सौंपा। इसके बाद कार्यकर्ताओं ने वोट चोरी प्रकरण के आंकड़ों को प्रोजेक्टर के माध्यम से राहुल गांधी का वीडियों दिखाया गया। जिलाध्यक्ष अभिषेक सिंह राणा ने कहाकि चुनाव आयोग ने भाजपा को जिताने के लिए जनता के वोट की चोरी की। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से गद्दी छोड़ देना चाहिए। चुनाव आयोग ने वोट की चोरी की है। इसका खुलासा पुख्ता सबूतों के साथ कांग्रेस नेता व प्रतिपक्ष के नेता राहुल गांधी कि...