नई दिल्ली, अगस्त 11 -- चुनाव में धोखाधड़ी, SIR में गड़बड़ी और वोट चोरी के कथित आरोपों के खिलाफ विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया अलायंस के विरोध मार्च को चुनाव आयोग के रास्ते में ही रोक दिया गया है। दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शन कर रहे सभी सांसदों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। इनमें राहुल गांधी, प्रियंका गांधी समेत तमाम विपक्षी दलों के सांसद शामिल हैं। इस मौके पर प्रियंका गांधी ने आरोप लगाया कि मौजूदा केंद्र सरकार कायर है। इससे पहले लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी की अगुवाई में 25 विपक्षी दलों के सांसद संसद भवन से निकलकर पैदल ही चुनाव आयोग तक मार्च शुरू किया था। रास्ते में दिल्ली पुलिस ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और सात जगहों पर बैरिकेडिंग की थी।जानकारी के मुताबिक, विपक्षी दलों के सांसदों का एक किलोमीटर तक पैदल चलकर विरोध मार्च न...