प्रयागराज, नवम्बर 9 -- प्रयागराज, वरिष्ठ संवाददाता। कांग्रेस पार्टी ने 'वोट चोर गद्दी छोड़' हस्ताक्षर अभियान के तहत देशभर में जनजागरण अभियान शुरू किया है। इसी क्रम में प्रयागराज से कांग्रेसियों ने कुल 1,26,000 हस्ताक्षरित प्रपत्र प्रदेश मुख्यालय को भेजे हैं। शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष फुज़ैल हाशमी ने बताया कि शहर में 100 वार्डों से 45 हजार हस्ताक्षर जुटाकर तीन हजार प्रपत्र प्रदेश मुख्यालय को भेजे गए हैं। वहीं गंगापार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशफाक अहमद ने बताया कि उन्होंने 50 हजार हस्ताक्षरों वाले प्रपत्र, जबकि यमुनापार जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक सिंह पटेल ने 36 हजार हस्ताक्षरों वाले प्रपत्र प्रदेश मुख्यालय को भेजे हैं। तीनों इकाइयों के संयुक्त प्रयास से प्रयागराज से कुल 1.26 लाख हस्ताक्षर वाले प्रपत्र भेजे हैं।

हिंदी ह...