मुरादाबाद, अगस्त 14 -- गुरुवार को कांग्रेसियों ने वोट चोरी के खिलाफ कैंडिल मार्च निकालकर विरोध जताया। कांग्रेसियों ने इस बहाने चुनाव आयोग के साथ भाजपा सरकार पर निशाना साधा। वोट चोर-गद्दी छोड़ के नारे लगाते हुए कांग्रेस कार्यकर्ता मोमबत्ती लेकर पैदल मार्च भी किया। इस दौरान चुनाव आयोग की हाय-हाय के नारे भी लगे। कांग्रेस नेताओं ने वोट चोरी के मुद्दे को लेकर स्थानीय स्तर पर कैंडिल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के तहत तमाम कांग्रेसी कंपनी बाग में एकत्रित हुए। आंदोलनकारियों को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष विनोद गुंबर ने वोट चोरी में सरकार को घेरा। कहा कि नेता राहुल गांधी ने विधानसभा में वोटों की चोरी को सार्वजनिक किया है। प्रदेश कांग्रेस के नेता सचिन चौधरी ने घोटाले पर चुनाव आयोग की चुप्पी पर तंज कसा। आरोप लगाया कि चुनाव आयोग चुप है और भ...