नई दिल्ली, अगस्त 22 -- देश भर में 'वोट चोरी' के मुद्दे को लेकर जारी घमासान के बीच भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) एसोसिएशन ने शुक्रवार को CEC ज्ञानेश कुमार के परिवार को निशाना बनाने वाले ट्रोलर्स को आड़े हाथों लिया है। IAS एसोशिएशन ने कहा है कि अधिकारियों पर इस तरह के पर्सनल अटैक निंदनीय हैं। इससे पहले कांग्रेस सहित विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग पर केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर चुनाव में धांधली और वोट चोरी के आरोप लगाए हैं। आयोग ने इन आरोपों को सिरे से खारिज किया है। एसोसिएशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा, "आईएएस एसोसिएशन इस बात पर चिंता व्यक्त करता है कि मुख्य चुनाव आयुक्त के परिवार के सदस्यों, जो खुद भी एक प्रतिष्ठित सिविल सेवक हैं, को अनुचित तरीके से निशाना बनाया जा रहा है। एसोसिएशन आधिकारिक कर्तव्य...