नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली विशेष संवाददाता लोकसभा में नेता प्रतिपत्र राहुल गांधी द्वारा लगाए गए वोट चोरी के आरोपों की जांच के लिए विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने की मांग पर सुप्रीम कोर्ट में 13 अक्टूबर को सुनवाई होगी। शीर्ष अदालत में दाखिल याचिका में बेंगलुरु सेंट्रल और अन्य प्रभावित निर्वाचन क्षेत्रों में मतदाता सूची में हेराफेरी के आरोपों की जांच के लिए पूर्व न्यायाधीश की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने की मांग की गई है। इस याचिका में कांग्रेस नेता राहुल गांधी द्वारा 7 अगस्त को की गई प्रेस कॉन्फ्रेंस का विस्तार से जिक्र किया गया है, जहां उन्होंने इन दावों के समर्थन में आंकड़े पेश किए थे। सुप्रीम कोर्ट की वेबसाइट के अनुसार अधिवक्ता रोहित पांडे द्वारा दायर इस जनहित याचिका पर 13 अक्टूबर को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया गया है। इस याचि...